पीलीभीत: गोमती हर्बल वाटिका में सिटी मजिस्ट्रेट ने किया पौधारोपण

पूरनपुर, पीलीभीत: नेकी की दीवार की ओर से चलाए जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पूरनपुर तहसील परिसर में स्थित गोमती हर्बल वाटिका में सिटी मजिस्ट्रेट ने पौधारोपण किया है।

सोमवार को तहसील परिसर में बने वाटिका हर्बल पार्क में पीलीभीत सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन तोमर व एसडीएम राकेश शुक्ला और सीओ आलोक सिंह ने पौधरोपण किया। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि इस मौसम में काम से कम सभी लोग एक-एक पेड़ अवश्य लगाए।

वहीं नेकी की दीवार के संस्थापक गुरमेल सिंह ने बताया कि इस बार दो लाख पौधे लगवाने का लक्ष्य है। सरकारी कार्यालय को हराभरा रखने के लिए गमला वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें बीस गमले तहसील में भेट किए हैं और सरकारी कार्यालयों में भी भेट किए जाएंगे। 

इंसेट: युवती की सांप के काटने से हुई मौत

मामा के घर मेहमानी में गई युवती को सांप ने काट लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, परिजनों को जानकारी होने के बाद परिजनों में कहोराम मच गया।

पूरनपुर मोहल्ला खानकाह निवासी अय्याज हुसैन की 20 वर्षीय पुत्री नाजवी अपने मामा के घर गांव गुलड़िया गई हुई थी। अचानक युवती लकड़ी उठाने पहुंची तो वहां बैठे एक सांप ने युवती को काट लिया। यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया युवती को उपचार के लिए पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें