सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे से मचा सियासी भूचाल : निलंबन के बाद कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे अलंकार, आवास में बंधक बनाने का आराेप…

सिटी मजिस्ट्रेट के इस्तीफे से मचा सियासी भूचाल

बरेली । उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के सिटी मजिस्ट्रेट पद से इस्तीफा देने वाले 2019 बैच के पीसीएस अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री का मामला मंगलवार को और तूल पकड़ गया। सोमवार को उन्होंने शंकराचार्य के अपमान और यूजीसी कानून के विरोध का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद शासन ने उन्हें निलंबित कर दिया। अब इस मामले मे उन्हाेंने शासन और प्रशासन के खिलाफ माेर्चा खाेलते हुए समर्थकों के साथ मंगलवार काे कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठ गये।

अलंकार ने कह कि उन्हें निलंबित किए जाने की जानकारी मिली है। इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए उन्हाेंने कोर्ट में चुनौती देने का एलान किया है। इसके बाद प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खलबली मच गई। अलंकार ने साेमवार देर रात डीएम से मुलाकात के बाद जिला प्रशासन पर दबाव और बंधक बनाए जाने के आरोप लगाए, जिन्हें डीएम ने सिरे से खारिज कर दिया।

मंगलवार काे अलंकार डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे ताे गेट हाेने के कारण वह बाहर ही समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये। एडीएम कंपाउंड स्थित सिटी मजिस्ट्रेट आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात करते हुए मुख्य गेट बंद कर दिया गया। पुलिस ने ऊपर से आदेश होने की बात कही खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी है। ————–

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 40 = 43
Powered by MathCaptcha