नाले की सफाई न होने से बदहाल हो जाते हैं हालात
लोग बोले समाधान नही तो हुआ तो होगा अनशन
भास्कर समाचार सेवा
कोसीकलां। शहर के भगवती रोड स्थित भातू कालोनी भीषण गंदगी से जूझ रही है। लाखों खर्च होने के बावजूद भी कालोनी का गंदगी और बदहाली से पीछा नहीं छूटता। समस्या से हर कोई परेशान हैं । जिसको लेकर आम आदमी पार्टी नेताओं ने भी पालिका पर सवाल उठाए हैं तो वहीं जनता ने समाधान न होने पर अनशन की चेतावनी दी है।
नगर पालिका के वार्ड संख्या नौ में शामिल भातू कालोनी पिछले कई दशक बदहाली के हालात को झेल रही है। ये हालात अभी भी उसका पीछा नहीं छोड रहे हैं। पिछले पांच माह से तो यहां गंदगी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो रखा है। आलम यह है कि कॉलोनी में नाले का गंदा पानी लगभग हर वक्त भरा रहता है। नाले की बहुत दिनों से उसकी सफाई नहीं की गई है। कालोनी के आसपास नाला सिल्अ से पूरी तरह से अटा पड़ा है। जिसके चलते कॉलोनी की नालियों का पानी नाले में नहीं निकल पाता है, उल्टा नाले का पानी कॉलोनी में भर जाता है । इस समस्या के समाधान के लिए कई मर्तबा वाशिंदों ने शिकायत की। लेकिन पालिका के कर्मचारियों के द्वारा कागजी मुआयना के अलावा धरातल पर कोई काम नहीं किया। इसी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने पालिका पर हल्ला बोला है। आप नेता भगवान सिंह सांगवान ने कहा एक तरफ स्वच्छ भारत अभियान के तहत करोड़ों रुपए सफाई के नाम पर लुटाया जा रहा है लेकिन धरातल पर कहीं भी सफाई नजर नहीं आती है। आम जनता को ही होती है। कॉलोनी वासियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से सफाई ना होने पर धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन की धमकी दी है। इस मौके पर पदम सिंह, अंकित, अविनाश, सतीश, रोहतास ,विक्रम, चुन्नी नेता, मनीष, अमित सिंह आदि उपस्थित थे।