अधिशासी अभियंता के खिलाफ सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने खोला मोर्चा

क़ुतुब अन्सारी

बहराइच:- जिले में शनिवार को सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने अधिशाषी अभियंता के खिलाफ कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया l गाजियाबाद के मुरादनगर की तर्ज पर बहराइच के सरयू नहर खंड 3 में भी काम कराया जा रहा है l करोड़ों की लागत से बनने वाले साइफन में ठेकेदार पर धांधली का आरोप लगाने वाले जेई और एई को काम से हटा दिया गया l गाजियाबाद के मुरादनगर श्मसान हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी l बावजूद इसके सिंचाई विभाग के अफसर धांधली से बाज नहीं आ रहे हैं l

बहराइच के सरयू नहर खंड-3 में श्रावस्ती के सिरसिया इलाका अंतर्गत गुलरा परसोहना में 2.23 करोड़ की लागत से साइफन का निर्माण कार्य चल रहा है l इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी गोरखपुर की श्रीनेत कंस्ट्रक्शन को सौंपी गई है l काम की गुणवत्ता पर जूनियर इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता और एई अनुपम सिंह ने सवाल खड़ा किया और 18 नवंबर को सहायक अभियंता को पत्र लिखा l पत्र में अधिशाषी अभियंता से कंस्ट्रकशन कंपनी की गुणवत्ता सुधारने के साथ ड्राइंग के अनुसार काम कराने की मांग की गई l जेई और एई द्वारा शिकायत करने के बाद दिसंबर माह में एक्सईएन ने जबरन उन्हें ही काम से हटा दिया l भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले जेई और एई पर कार्रवाई से नाराज सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने अधिशासी अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l संघ ने जेई और एई को काम पर वापस बुलाने के साथ ही ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की l 

खबरें और भी हैं...