
इमरान हुसैन
रामपुर। नागरिकों को बेहतर सेवा और उनकी पात्रता के अनुसार प्रत्येक योजना का लाभ प्रदान करना ही सही मायने में एक सिविल सेवकों का दायित्व होता है। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में सिविल सर्विसेज डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिविल सेवकों की यह जिम्मेदारी है कि वह सरकार की प्रत्येक योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने में अपनी जिम्मेदारी निभाए। जिलाधिकारी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया और उन्हें नमन करते हुए सिविल सेवकों के बारे में उनकी विचारधारा के बारे में बैठक में मौजूद अधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने 1947 में प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्हें स्टील फ्रेम आफ इंडिया कहा था।
हम सभी लोगों को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के विचारों और आदर्शों को आत्मसात करते हुए सरकार द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के बेहतर निर्वहन के लिए भरसक प्रयत्न करने चाहिए। उन्होंने जनपद में भविष्य के लिए जल संरक्षण और कुपोषण उन्मूलन को केंद्र में रखकर तैयार की गई कार्ययोजना और नवाचार के बारे में अधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीना और नगर मजिस्ट्रेट हेम सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गणों ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।