
नानपारा/बहराइच l शिवालय बाग मंदिर परिसर नानपारा में आयोजित स्वच्छता नशा उन्मूलन व पर्यावरण संरक्षण किसान चौपाल को संबोधित करते हुए परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अनिल कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है हम सब का दायुत्व है कि अपने आस पास के इलाकों सार्वजनिक स्थलों को नियमित स्वच्छ रखें ताकि हम निरोगी रह सके ।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मानव जीवन के अस्तित्व के लिए महत्वपूर्ण है ऐसे में हम सबको अधिकाधिक संख्या में खाली पड़े स्थानों पर वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण मानव जीवन के अनुकूल रह सके ।
नशा को समाज के लिए घातक बताते हुए उन्होंने नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने पर बल दिया ।
पर्यावरण विद स्वामी परमहंस महाराज (अयोध्या) ने कहा कि नशा समाज के लिए घातक है और इसपर विराम पाने के लिए जन जागरण की आवश्यकता है महाराज ने आवाहन किया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए मठ -मंदिर व देवालयों में वृक्ष लगाकर उन्हें संरक्षित किया जाना चाहिए ।
आयोजक मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा की सीमावर्ती इलाकों के लिए नशा नासूर बनता जा रहा है दर्जनों युवा नशे की चपेट में आकर मर चुके हैं सैंकड़ों घर परिवार तबाह हो चुके हैं इसपर पूर्ण विराम लगाने के लिए गाँव गाँव मे जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर उन्हें संरक्षित किया जा रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महन्त वीरेंद्र गिरी महाराज ने की इस मौके पर सैंकड़ों किसान पीआरडी जवान व समाजसेवियों को परियोजना निदेशक व स्वामी परमहंस जी महाराज द्वारा नशा के खिलाफ अभियान चलाए जाने के लिए सामुहिक सपथ दिलाई और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिवालय बाग मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण भी किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य पंकज जायसवाल, रमेश तिवारी,जय दीप श्रीवास्तव, सतीश अग्रवाल, पर्यवारण विद शशांक सिन्हा, उदय कुमार , समाजसेवी अशोक वर्मा आदि ने संबोधित किया l










