
नदीम चौधरी
साहिबाबाद। थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में बने एक बैंकट हॉल में आग लग गई जिससे बंद पड़ा यह बैंकट हाल खाक हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि इंदिरापुरम ग्रीन बेल्ट में बना वेंकट हाल बंद पड़ा था इस में रखे सामान में अचानक आग लग गई। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली वैशाली, साहिबाबाद, इंदिरापुरम, कोतवाली तथा मोदीनगर से अग्निशमन विभाग की करीब एक दर्जन गाड़ियों ने आकर के आग पर काबू पा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग कैसे लगी इसका पता किया जा रहा है।













