अभी और बरसेंगे बादल! दिल्ली से यूपी तक बारिश का अलर्ट जारी, जानिए अपने शहर का हाल

Delhi UP Rain Alert : दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना है जिससे वहां तबाही मच सकती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर चल रहा है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। इस बीच मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान सामने आया है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। वहीं, विभाग का कहना है कि इसके बाद बारिश में कमी देखी जा सकेगी।

दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी

दिल्ली में एक बार फिर गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। एसी-कूलर में लोगों को चैन नहीं पड़ रहा। दिल्लीवालों को फिर गर्मी से राहत मिल सकती है। क्योंकि मौसम विभाग ने राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली- NCR में 7 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज आएगी। लक्ष्मी नगर, पटपड़गंज, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली में बारिश हो सकती है। 

यूपी के कई जिलों में हो सकती है बारिश

उत्तर प्रदेश में 10 जिलों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश और तेज गति की हवा का अलर्ट जारी किया है। लखीमपुर खीरी, बहराइच, सुल्तानपुर, गोंडा, अयोध्या, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर,चंदौली, गाजीपुर, प्रतापगढ़ में बारिश की संभावनाएं है। 

यह भी पढ़े : Bihar : अब टीचर्स को मनचाहे जिलों में मिलेगी पोस्टिंग, सीएम नीतीश ने दिया शिक्षकों को तोहफा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक