‘वो घर आकर देंगे पैसा, मना मत करना’, CM भगवंत मान बोले- वोट बेचें नहीं झाड़ू को दें

लुधियाना उपचुनाव : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी संजीव अरोड़ा के समर्थन में जवाहर कैंप में एक जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु पर निशाना साधते हुए कहा कि विरोधी दल के लोग वोट खरीदने के लिए पैसा लेकर आएंगे, लेकिन घर आई लक्ष्मी को मना मत करना।

सीएम भगवंत मान ने जनता से अपील की कि 19 जून को वोट झाड़ू को दें और पैसा लेकर वोट न बेचें। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे घर चलाने में माहिर हैं, तो सरकार चलाने में भी सक्षम हैं, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जनसभाओं में भाग लें।

सीएम ने कांग्रेस प्रत्याशी आशु पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि आशु ने सत्ता में रहते हुए एक प्रिंसिपल का अपमान किया था, जबकि आप के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा बहुत ही सौम्य हैं।

मान ने यह भी कहा कि इस बार उपचुनाव में उनकी पार्टी को ईवीएम पर पहला स्थान मिला है, इसलिए सभी वोट सुबह सात बजे ही डालकर घर लौट जाएं।

यह चुनाव प्रदेश में राजनीतिक गर्माहट के बीच हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष अपने-अपने दावों और प्रलोभनों के साथ मतदान को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट