सीएम घोषण : एमपी में कोरोना के चलते दो साल से रंगपंचमी पर लगी पाबंदी हटी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांवेर में बड़ी घोषणा की। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। आने वाले दिनों में महाशिवरात्रि का पर्व है। इसे खूब धूमधाम और उमंग के साथ मनाएं। होली और रंगपंचमी भी खूब खेलें, गेर निकालें और भरपूर आनंद लें। बता दें कि इंदौर में कोरोना के कारण दो साल से रंगपंचमी पर गेर नहीं निकल सकी थी।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

96 − 90 =
Powered by MathCaptcha