भास्कर समाचार सेवा
रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ स्थित लोक भवन से श्रम दिवस (01 मई) के अवसर पर पेंशन व पेंशनर से संबंधित सेवाओं के प्रबंधन के लिए ई-पेंशन पोर्टल epension.up.nic.in का शुभारम्भ किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को श्रम दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से प्रदेश ने विगत 05 वर्षों में तकनीक का अधिकाधिक उपयोग किया है। उसी का परिणाम है कि प्रत्येक क्षेत्र में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। ई-पेंशन पोर्टल ऑनलाइन डैशबोर्ड द्वारा पूर्ण रूप से अनुरक्षित होगा। उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जो अपने पेंशन धारकों को यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। अब पेंशन के लिए किसी को भी भटकना नहीं पड़ेगा। रविवार को जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कहा कि सेवानिवृत्त कार्मिकों को नियमानुसार सभी सुविधाओं का लाभ समय बद्ध तरीके से मिले यही सरकार की प्राथमिकता है तथा सरकार की प्राथमिकताओं को प्रभावी तरीके से लागू करना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कहा कि जनपद में 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त 14 राजकीय सेवकों के देयक संयुक्त निदेशक मुरादाबाद मंडल मुरादाबाद द्वारा निर्गत किए जा चुके हैं तथा कोषागार द्वारा उनकी पेंशन राशि करण ग्रेच्युटी का भुगतान उनके खातों में ई पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जा चुका है तथा 1 मई 2022 को अवकाश होने के कारण माह अप्रैल 2022 की पेंशन 30 अप्रैल 2022 को ही सभी पेंशनरों के खाते में भेजी जा चुकी है। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी लक्ष्मीकान्त के साथ ही अन्य कोषागार के कार्मिक एवं पेंशनर्स गण मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
संभल मामले में भाजपा दोषी, सुप्रीम कोर्ट करे हस्तक्षेपः राहुल गांधी
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर