सीएम शिवराज ने 18 सीटों पर किया चुनाव प्रचार, लेकिन केवल 8 सीटों पर ही पैर जमा पाई बीजेपी

भोपाल। पांच राज्यों में से 4 में बंपर जीत के बाद बीजेपी में जोश और उत्साह का माहौल है. बीजेपी अब लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को अपनी झोली में करने की तैयारी में जुट गई. लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात आदि राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी काफी हद तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निर्भर है. सीएम शिवराज मध्यप्रदेश में 15 से अधिक सालों से सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं. जाहिर है वही इस बार भी मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से मुख्य चेहरा होंगे. सीएम शिवराज ने हाल के विधासनभा चुनावों में यूपी, उत्तराखंड के अलावा गोवा में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कुल 18 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया. लेकिन बीजेपी की एकतरफा जीत के बाद भी इन 18 में से केवल 8 सीटों पर जीत हासिल कर सकी.

सीएम शिवराज ने कहां- कहां चुनाव प्रचार किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तर प्रदेश में घोसी, सिकंदरपुर, हाटा, मुंगरा बादशाहपुर, जफराबाद, मधुबन, देवरिया, जखनिया और अकबरपुर. उत्तराखंड में हल्दवानी, हरिद्वार ग्रामीण, ज्वालापुर, लालकुआ, लोहाघाट, काशीपुर, थराली, पुरालो, धानोल्टी व बाजपुर और गोवा में डाबोलिम व कार्टलिम जैसी प्रमुख विधानसभा सीटों पर प्रचार करने पहुंचे थे.

यूपी की घोसी सीट पर बीजेपी की करारी हार
बीजेपी के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान ने यूपी में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए चुनावी रैलियां की. मऊ जिले की घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई. इस सीट पर सपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने जीत दर्ज की. दारा सिंह चौहान को 1 लाख 08 हजार 430 वोट मिले. वहीं बीजेपी के विजय कुमार राजभर को 86214 वोट मिले.

मघुबन सीट पर बीजेपी तो जाफराबाद पर सपा गंठबंधन जीता
मधुबन विधानसभा सीट से बीजेपी नेता रामबिलास चौहान ने 4109 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उमेश पांडेय को हराया. रामबिलास चौहान को 31104 मत मिले, जबकि उमेश पांडेय को 26995 मत मिले. जौनपुर की जफराबाद विधानसभा सीट से सुभासपा से पूर्व मंत्री और लगातार तीन बार विधायक रहे जगदीश नारायण ने भाजपा के डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह को 6292 वोटों से हराया दिया है. जगदीश नारायण को 90620 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा के डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिंह को 84328 वोट मिले.

रामपुरा खारखाना सीट पर बीजेपी जीती तो मुंगरा बादशाहपुरा में सपा
रामपुर कारखाना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेंद्र चौरसिया जीते. इस सीट पर सुरेंद्र 14670 वोटों से जीते हैं. सुरेंद्र को 90742 वोट मिले हैं. वहीं सपा उम्मीदवार गजाला लारी को 76072 वोट मिले हैं. जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट से सपा के पंकज ने भाजपा के अजय शंकर दुबे को हरा दिया है. सपा नेता पंकज ने इस सीट पर 5230 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. पंकज को 92048 मत मिले जबकि बीजेपी के अजय शंकर दुबे को 86818 मत मिले.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें