इंदौर घटना पर बोले CM शिवराज- दोषियों के खिलाफ जल्द होगी सख्त कार्रवाई

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी जाने-माने इंदौर में एक भयानक घटना घटी, जहां शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी देर रात एक दो मंजिला इमारत में लगी आग में एक महिला समेत 7 लोगों की जलकर मौत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अलर्ट मोड पर आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने जहां एक तरफ घटना को हृगय विदाकर बताते हुए मृतकों की आत्मा को शांति की कामना की तो वहीं शोकाकुल परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही, घायलों को बेहतर इलाज मुहैय्या कराने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं, मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। साथ ही, मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं।

कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ- सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के संबंध में जानकारी लगते ही मामले को गंभीर बताते हुए अधिकारियों को पल पल का अपडेट कराते रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, ट्वीट करते हुए शौकाकुल परिवार से संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि, ‘इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।’

मृतकों के परिजन को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान- सीएम

वहीं, एक अन्य ट्वीट में सीएम ने शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए ट्वीट में लिखा कि, ‘इंदौर में आग लगने की घटना में मौत की खबर अत्यंत ह्रदय विदारक है। मैंने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे।’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट