एक-एक इंच लैंड वापस लेंगे… सीएम योगी ने वक्फ को कहा भू-माफियाओं का बोर्ड

Seema Pal

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बोर्ड को भू-माफियाओं का बोर्ड कहा है। उन्होंने कहा कि इन भू-माफियाओं से एक-एक इंच जमीन वापस लेंगे।

दरअसल, बुधवार को सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड पर टिप्पणी करते हुए इसे भू-माफियाओं का बोर्ड कह दिया। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड वक्फ संपत्तियों का न तो सही तरीके से संरक्षण करता है, और न ही उनका विकास। इसके बजाय, कुछ लोग इस बोर्ड का गलत तरीके से उपयोग कर अपनी निजी फायदे के लिए सरकारी या सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ऐसे भू-माफियाओं से एक-एक इंच ज़मीन वापस लेगी और वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया कि उनके प्रशासन का लक्ष्य वक्फ संपत्तियों की सही देखरेख करना और उनमें हो रही अनियमितताओं को दूर करना है, ताकि उन संपत्तियों का फायदा समाज और सार्वजनिक हित में हो सके।

मुख्यमंत्री ने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया कि उनके प्रशासन का लक्ष्य वक्फ संपत्तियों की सही देखरेख करना और उनमें हो रही अनियमितताओं को दूर करना है, ताकि उन संपत्तियों का फायदा समाज और सार्वजनिक हित में हो सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें