
भास्कर समाचार सेवा
टूंडला। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन सुभाष चौराहे पर विश्व हिंदू महासंघ के तत्वधान में हिन्दू संगठनों द्वारा धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका परिषद टूंडला अध्यक्ष चौ.भंवर सिंह ठेकेदार ने पुष्प अर्पित कर एवं मिष्ठान वितरण कर किया और कहा कि योगी जी पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ,उत्तर प्रदेश को एक विकसित राज्य बनाने के लिये काम कर रहे है उन्होंने प्रदेश में इसका धरातल तैयार कर दिया है। उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आज हर एक प्रदेश वासी को मिल रहा है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु करें।’ इस अवसर पर महासंघ के जिला अध्यक्ष मनोज भाकरे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में गुंडाराज एवं माफिया राज दफन हो चुका है, जिससे प्रदेश की जनता सुकून महसूस कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज धाकरे ने की इस अवसर पर जिलामंत्री कपिल शर्मा जिलामंहामंत्री विक्रम प्रताप सिंह जिलाउपाध्यक्ष सुरजीत सिसोदिया शिवकांत सिसोदिया जिला उपाध्यक्ष प्रवीन चौहान फ़िरोज़ाबाद नगर अध्यक्ष हर्ष यादव अनुज भगेल गौरव धाकरे शिवम गुप्ता नारखी ब्लॉक अध्यक्ष.नरेंद्र चौधरी रौनक रवी चौहान मयंक ठाकुर आदि शामिल रहे।















