
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अनुपूरक बजट कर दिया. वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 24,496 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया. इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर विशेष जोर दिया गया है. इसके अलावा कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी ने सदन के अंदर और बाहर हंगामा किया.
कोडीन युक्त कफ सिरप के मुद्दे पर विपक्ष का वॉकआउट
कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि कोडीन कफ सिरप से प्रदेश में कई मौते हुई हैं. वहीं, सरकार की तरफ से जवाब दिया गया कि प्रदेश में कोडीन कफ सिरप से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है.
सीएम योगी बोले, बुलडोजर भी चलेगी लेकिन उस वक्त चिल्लाना मत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की स्थिति चोर की दाढ़ी में तिनका जैसी है. लगातार कफ सिरप मामले में कार्रवाई की जा रही है. सिरप का यूपी में प्रोडक्शन नहीं किया जाता. यहां केवल डिस्ट्रीब्यूटर काम करते हैं. मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में इसका प्रोडक्शन किया जाता है. सरकार ने 79 मुकदमे दर्ज किए हैं. 225 अभियुक्तों को नामजद किया है. 78 लोग गिरफ्तार हुए. 136 छापेमारी की गई हैं. अगर आप गहराई में जाएंगे तो घूम फिर कर वही मामला है. समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ नेता या उनसे जुड़ा हुआ कोई व्यक्ति ही सामने आएगा. लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के अकाउंट के माध्यम से ऐसे एक मामले में भुगतान किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस लड़ाई को लड़ा है और जीता है. कोई भी अपराधी छूटने नहीं पाएगा. समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा. बस सपाइयों से अनुरोध है कि उस वक्त चिल्लाना मत.
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोडीन कफ सिरप मामले पर कहा, "… सरकार ने कार्रवाई की है और सरकार ने इसके लिए 79 अभियोग अभी तक दर्ज किए हैं। इसमें अभी तक 225 अभियुक्तों को नामजद किया है। अभी तक 78 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं… STF इसकी जांच… pic.twitter.com/TraQbUfhJ3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
कोडीन कफ सिरप मामले के आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई क्यों नहीं?
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर सवाल उठाया. सरकार पर आरोप लगाया की जबरदस्त बारामदगी के बावजूद इस संबंध में बड़े लोगों पर कारवाई सरकार नहीं कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र बनारस से शुभम जायसवाल नाम का व्यक्ति फरार है, जिसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यह बहुत गंभीर विषय है. इस मामले में जिन पर भी मुकदमा हुआ है बहुत मामूली धाराओं में किया गया है. ऐसे लोगों के खिलाफ बुलडोजर कीकार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.
#WATCH लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/HKX25u0T7N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 22, 2025
कोडीन कफ सिरप मामले पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में सपा विधायकों का हंगामा
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन कफ सिरप मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वेल के सामने पहुंचकर सपा विधायकों ने नारेबाजी की.















