मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के पिछले कार्यकाल पर प्रश्नचिह्न उठाया है। उन्होंने ट्वीट करके सपा से पूछा कि किसानों के ये ”तथाकथित” हितैषी तब कहां थे जब 2012 से 2017 तक किसान भुखमरी की कगार पर था। वहीं, अपने कार्यकाल में किसानों के खुशहाल होने का दावा किया है। योगी ने कहा कि इनकी नींद अब क्यों खुली है? अपने कार्यकाल का जिक्र करत हुए उन्होंने बताया कि प्रदेश का गन्ना क्षेत्रफल अब 22 प्रतिशत बढ़कर 28 लाख हेक्टेयर हुआ है और बंद पड़ी कई चीनी मिलों को भी प्रदेश में दोबारा शुरू किया गया है। किसान अब खुशहाल हैं।
बताते चले लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को गोरखपुर से करेंगे। उस दिन गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा क्षेत्रों के लोगों की सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। गुरुवार को भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने सभा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस पर CM योगी ने बुआ-बुआ पर करारा हमला किया और कहा- मिशन 2019 के लिए आज से भारतीय जनता पार्टी का विजय संकल्प सभा अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत मंत्रियों समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता देश भर में रैली और जनसभा कर रहे हैं.
भाजपा का विजय संकल्प सभा अभियान शुरू
मिशन 2019 के लिए आज से भारतीय जनता पार्टी का विजय संकल्प सभा अभियान शुरू हो गया है. इस अभियान के तहत मंत्रियों समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता देश भर में रैली और जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने पिछले 5 सालों में जो किया है, वो सब परफेक्ट हो, मैं ऐसा दावा नहीं कर रहा हूं लेकिन मैंने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को पूरा करने का काम किया है.
योगी का बुआ-बबुआ पर कसा तंज
सहारनपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा है कि जो चुनाव ही 37-38 सीटों पर लड़ रहे हैं, वो प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं.