दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। शहर के जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलबीर सिंह ने लगभग सुबह 8:30 बजे जिला अस्पताल की ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। इस बीच सीएमओ सबसे पहले ओपीडी के पर्चा बनाने वाले काउंटर पर पहुंचे। वहां एक कर्मचारी राजेश सक्सेना पर्चा बनाता मिला जिस पर सीएमओ ने उससे अन्य कर्मचारियों के बारे में पूछा जिसके बाद कर्मचारी द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। वही उसके बाद सीएमओ ने ओपीडी का निरीक्षण किया जिसमें सीएमओ कमरा नंबर 13 में पहुंचे वहां डॉक्टर की कुर्सी खाली मिली। वही कुछ समय बाद डॉक्टर जेपी मौर्य अपने कमरे में पहुंचे। इस बीच सीएमओ ने उनसे देर से आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह इमरजेंसी में राउंड पर गए थे।
वही उसके बाद कमरा नंबर 12 में डॉक्टर जेबा और डेंटल हाइजीनिस्ट शकील ताज डॉक्टर अवधेश मौजूद मिले। उसके बाद सीएमओ ने कमरें में मौजूद कर्मचारी से स्टाफ के बारे में पूछा तो उसने बताया कि स्टाफ इमरजेंसी में गए हैं। वही सीएमओ को कमरा नंबर 11 में भी कर्मचारी गैरहाजिर मिला पता चला कर्मचारी स्कूल गए है। वही हड्डी रोग विशेषज्ञ समेत इंजेक्शन रूम का कर्मचारी भी नदारद मिला। वही सीएमओ ने ओपीडी में ऊपर ईएनटी सर्जन डॉक्टर विजय यादव का कमरा बंद देखकर सीएमएस से उन्हें जल्द आने की हिदायत दी।
कमरा नंबर 28 में डॉक्टर संजय मिश्रा मिले उन्होंने एचआईवी के रोगियों के कार्ड के बारे में पूछताछ की और उन्हें ठीक ढंग से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए दो अन्य कर्मचारी भी गैरहाजिर मिले। वही एडीएसआईसी डॉक्टर अलका शर्मा भी निरीक्षण के समय सीएमओ के साथ मौजूद रही उन्होंने गैरहाजिर कर्मचारियों को समय पर आने और मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।