- सरकार के लाख कवायद के बाद भी सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे हैं आवारा पशु
- पशुशाला के नाम पर सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं खाना पूर्ति
वरुण सिंह / विनय शंकर राय
आजमगढ़ जनपद के लालगंज क्षेत्राधिकारी के के मुंशी को आवारा पशु ने मार कर घायल कर दिया । घायल मुंशी को पुलिसकर्मियों ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है । जहां मुंशी का इलाज चल रहा है । लालगंज क्षेत्राधिकारी के कार्यालय में तैनात मुंशी शिवसहाय को तहसील परिसर छुट्टा पशु ने बुरी तरह घायल कर दिया । शासन के निर्देश के बावजूद पशुशाला के नाम पर सरकारी कर्मचारी खानापूर्ति कर रहे हैं जिसके कारण गांव और नगरों में आवारा पशु घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं आवारा पशु जहां फसलों को नुकसान कर रहे हैं वहीं लोगों को भी मारकर कर दे रहे हैं । जिसके कारण लोगों में सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है ।
शासन के निर्देश पर छुट्टा पशुओं को पकड़ कर उन्हे खिलाने कि व्यवस्था बनाई गयी है जो मात्र कागज पर चल रही है । वही आराम से विचरण कर रहे छुट्टा पशु रोज किसी न किसी को घायल कर रहे है ।