को-स्टार तैयार नहीं होती…’ किसिंग सीन’ पर इमरान हाशमी ने कह दी ये बात

बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। शुरुआती दौर में उन्हें उनकी बोल्ड फिल्मों के कारण ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला था, लेकिन समय के साथ उन्होंने खुद को एक बहुमुखी कलाकार के रूप में स्थापित किया। ‘शंघाई’ और ‘टाइगर-3’ जैसी फिल्मों में उनके गंभीर और प्रभावशाली अभिनय ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ रोमांटिक या बोल्ड किरदारों तक सीमित नहीं हैं।

हाल ही में एक पॉडकास्ट बातचीत के दौरान इमरान ने शेयर किया कि यदि कोई अभिनेत्री किसी अंतरंग दृश्य को लेकर सहज महसूस नहीं करती थीं, तो वे क्या कदम उठाते थे।

इमरान हाशमी ने अंतरंग दृश्यों के पीछे की सच्चाई बताते हुए इंटरव्यू में कहा, “मैं अक्सर डायरेक्टर से बात करता हूं और अपने को-स्टार के साथ किए जाने वाले इंटीमेट सीन्स पर चर्चा करता हूं। हमें लगता है कि इंटीमेट सीन्स करते समय पारदर्शिता और सहजता होनी चाहिए। कई बार ऐसा हुआ है कि कोई को-स्टार इस तरह का किसिंग सीन करने के लिए तैयार नहीं होता या फिर अगर उस एक्टर को दिक्कत हो रही है तो हमने उस सीन को कैंसिल भी कर दिया है।

इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को लेकर हर कोई उत्साहित है। ‘ग्राउंड ज़ीरो’ में इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं। अभिनेत्री साईं ताम्हणकर इमरान हाशमी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इस फिल्म में इमरान बीएसएफ जवान नरेंद्र दुबे की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म 2001 में दिल्ली में संसद पर हुए हमले के बाद चलाए गए एक गुप्त मिशन पर आधारित है। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन