सीओ यातायात बहराइच ने 112 नंबर पुलिस को किया जागरूक

बहराइच l पयागपुर बस स्टैंड के पास सी ओ यातायात इरफान अहमद ने पहुंचकर 112 नंबर वाहनों का चेकिंग कर सरकार के नियमों का पाठ पढ़ाया और कानून व्यवस्था का पालन करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया l उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि 112 क्षेत्र में होने वाले विभिन्न अपराध को रोकने के लिए कामयाब है इसलिए सरकार के मंशानुसार सभी को कार्य करना होगा ।

112 को सतर्क रहना होगा और पल पल एक्टिव मोड में रहना जरूरी है जिससे क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना घटे l साथ ही साथ कार्य में लापरवाही बरतने वाले 112 नंबर के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी l यातायात पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कई 112 वाहन को विधिवत अभिलेखों के साथ चेक किया l

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title