महाराष्ट्र में गठबंधन का ड्राफ्ट तैयार, शिवसेना को मिलेगा सीएम पद, 14-14-12 के फॉर्मूले बनी ये बात !

महाराष्ट्र की सियासत में जारी उठापटक के बीच राष्ट्रपति शासन लगने के तीन दिन बाद नई सरकार की सुगबुगाहट फिर तेज हो गई है। गुरुवार को पहली बार सरकार बनाने के लिए शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस के नेता साथ बैठे। जिसमें कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ड्राफ्ट तैयार किया गया है। असहमति के मुद्दे को दरकिनार कर महाराष्ट्र की जनता को ध्यान में रख कर सरकार का एजेंडा तैयार किया गया। सूत्रों के मुताबिक अंतिम फैसला सोनिया, पवार और उद्धव फाइनल करेंगे। ड्राफ्ट के मुताबिक शिवसेना ने जो प्रस्ताव रखा है इसमें जो बाते सामने आई है उसमें शिवसेना का सीएम होगा। कांग्रेस और एनसीपी के डिप्टी सीएम ढाई-ढ़ाई साल के लिए दोनो दल ले लें।

सूत्रों के मुताबिक शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए CM पद मिलेगा। कांग्रेस और एनसीपी के खाते में एक-एक डिप्टी सीएम का पद आएगा।  सरकार बनाने को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच लगातार वार्ता चल रही है। तीनों पार्टियों के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) को लेकर सहमति बन चुकी है। इस समझौते के अनुसार शिवसेना को पूरे कार्यकाल के लिए CM पद मिलेगा, जबकि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 14 और कांग्रेस को 12 मंत्री पद दिए जाएंगे। स्वयं शिवसेना को भी CM पद के अलावा 14 मंत्री पद भी मिलेंगे।

कुछ ऐसे होगा बंटवारा 

सूत्रो के मुताबिक तीनों दलों के नेताओं द्वारा की गई बैठक में सरकार को चलाने को लेकर मंथन किया गया। जिसमें शिवसेना की ओर से मंत्रालयों के बटंवारे का प्रस्ताव भी रखा गया है। प्रस्ताव के मुताबिक गृह मंत्रालय और डिप्टी स्पीकर का पद एनसीपी, राजस्व और विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस को, वहीं वित्त, नगरविकास और विधानपरिषद अध्यक्ष शिवसेना अपने पास रखना चाहती है।

संजय राउत ने फिर साधा निशाना

शिवसेना सांसद संजय राउत ने फिर कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के ही नेतृत्व में सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा। उन्होंने कहा कि शिवसेना की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता। इससे पहले गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि भाजपा की सरकार फिर आएगी।

राउत ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, कांग्रेस और एनसीपी से हमारी बातचीत चल रही है। हम महाराष्ट्र के हित के लिए साझा कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं। सूखा, बारिश और इंफ्रास्ट्रक्चर हमारी प्राथमिकता होगा। तीनों दलों के फार्मूले पर शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे। राउत ने कहा कि चाहे एक दल हो या 25 पार्टियों का गठबंधन हो, सरकार साझा कार्यक्रम पर ही चलती है। हमारी बातचीत चल रही हैं। महाराष्ट्र के हित को ध्यान में रखते हुए साझा कार्यक्रम तय किया जाएगा। राउत ने कहा कि सिर्फ पांच साल के लिए नहीं बल्कि अगले 25 साल तक शिवसेना का ही मुख्यमंत्री होगा।

View image on Twitter

राउत ने यह कहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की चुटकी ली कि हम यह नहीं कहेंगे कि मैं फिर आऊंगा…मैं फिर आऊंगा…मैं फिर आऊंगा…। राउत ने कहा कि शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी तीनों पार्टियां साथ आ रही हैं। हमारी बातचीत उचित दिशा में चल रही है। महाराष्ट्र के हित के लिए हम स्थाई और भरोसेमंद सरकार देंगे। शिवसेना जिन पार्टियों के साथ सरकार बनाने जा रही है, उन्हें लंबे समय तक सरकार चलाने का अनुभव है। हम महाराष्ट्र में ही रहेंगे, क्योंकि हमारा मूल महाराष्ट्र से जुड़ा हुआ है।

ऐसे संकेत हैं कि शिवसेना ने मुख्यमंत्री और कांग्रेस व एनसीपी के लिए उप मुख्यमंत्री का प्रस्ताव दिया है। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन 17 नवम्बर को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है। रविवार को शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। तीनों दलों ने साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार कर लिया है। मसौदा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, एनसीपी मुखिया शरद पवार और उद्धव ठाकरे को भेजा गया है। तीनों जल्द इस पर निर्णय लेंगे। शरद पवार दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। शुक्रवार को तीनों दलों के नेताओं फिर बैठक होने जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें