
भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। कोल्ड ऑनर्स एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित श्री हनुमान चौकी हनुमान जी मंदिर के निकट बालाजी रिसोर्ट में आहूत की गई।
बुधवार को आहूत बैठक में सासनी, सलेमपुर, महौ आदि जगहों के कोल्ड स्टोरेज मालिकों ने आगामी सत्र को किसानों के आलू भंडारण आदि विषयों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में किसानों के आलू को स्टोर में सुरिक्षत रखने, अग्निशमन सुरक्षा, उद्धान विभाग से भंडारण के लाईसेंस लेने पर चर्चा की गई। उत्तर प्रदेश कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन द्वारा सत्र 2023 के लिए निर्धारित भंडारण प्रभार 300 रू प्रति कुंटल शुगर फ्री व 270 रू प्रति कुंटल जूट पर सर्वसम्मति से मोहर लगा दी गयी है। इस दौरान सभी कोल्ड स्वामी एवं अन्य किसान मौजूद थे।














