किशोर-किशोरियों के टीकाकरण में सहयोग करें खण्ड शिक्षा अधिकारी: डीएम

बहराइच । जनपद के 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लक्षित 02 लाख 44 हज़ार 615 किशोर व किशोरियों के शत-प्रतिशत टीकाकरण के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिषदीय विद्यालयों से 14 वर्ष की आयु के उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तैयार कर लक्षित किशोर-किशोरियों के टीकाकरण में सहयोग प्रदान करें ताकि शीघ्र से शीघ्र सभी किशोर-किशोरियों का टीकाकरण कराया जा सके। डीएम डॉ. चन्द्र ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सभी ग्रामों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 अन्तर्गत सम्पन्न होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक