भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। गिरते भूजल स्तर को सुधारने के लिए चलाए जा रहे जलशक्ति अभियान-कैच दा रेन 2022 के तहत कराए गए कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी अनुराग वाजपेयी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कैच दा रेन कार्यक्रम के अंतर्गत जल संचयन हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर योजना के तहत भी जनपद में तालाबों को अमृत तालाब के रूप में विकसित किये जाने के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की।
बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव व सेन्टर नोडल अधिकारी अनुराग वाजपेयी ने जिलाधिकारी के साथ मिलकर अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी सीपी सिंह ने गिरते हुये भू-गर्भ जल स्तर रोकने के लिए जनपद के समस्त शासकीय व अर्द्धशासकीय भवनों में रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अनिवार्य रूप से स्थापित करने तथा विकास प्राधिकरण एंव जिला पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा भवनों के नक्शे पास करने से पूर्व रूफ टाप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का प्रावधान कराये जाने के निर्देश दिये। उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को समस्त कम्पनियों, फ़ैक्ट्रियों का निरीक्षण कर उनमें शत-प्रतिशत रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाये जाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को समस्त स्कूलो में बच्चों के द्वारा प्रोजेक्ट, निबन्ध, रैली आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जल संरक्षण हेतु जन जागरूकता लाये जाने के निर्देश दिए। डीएम ने वन विभाग को समयान्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष पौधारोपण कराये जाने तथा अधिक से अधिक पीपल, नीम, बरगद एवं पिलखन इत्यादि के पौधे लगाने के भी निर्देश दिये गये। ग्रामीण क्षेत्र के समस्त हैण्डपम्पों पर सॉक पिट का शत-प्रतिशत निर्माण जिला पंचायत राज अधिकारी एंव शहरी क्षेत्र में समस्त हैण्डपम्पों पर सॉक पिट का शत-प्रतिशत निर्माण अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत को कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में डीडीओ सुभाष नीमा, डीएफओ विनीता सिंह, डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई आदि सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं...
केदारनाथ उपचुनाव : तीन राउंड की मतगणना पूरी, भाजपा की बढ़त बरकरार, कांग्रेस पीछे
बड़ी खबर, उत्तराखंड, देहरादून
सुरक्षित और अग्नि-मुक्त महाकुंभ 2025 : मेले में हीटर और ब्लोवर पर रहेगा प्रतिबंध
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश