
दुबौलिया, बस्ती। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ब्लॉक क्षेत्र के आराजी डूही धरमूपुर मुस्तहकम गांव में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने उपस्थित रोजगार सेवक एवं तकनीकी सहायक से कार्यों में लापरवाही न बरतने का निर्देश भी दिया। धरमूपुर मुस्तहकम गांव में बीडीओ, तकनीकी सहायक के साथ बनाए जा रहे संपर्क मार्गों की गुणवत्ता जांचने गांव में पहुंचे जहां निर्माणाधीन इंटरलॉकिंग सड़क की गुणवत्ता देखी जिसमें इंटरलॉकिंग के ऊपर से मोटा बालू डालने का निर्देश दिया है।
वहीं गांव में ही बन रहे आरसीसी सड़क देखने पहुंचे जहां उन्होंने रोजगार सेवक को फटकार भी लगाई उन्होंने कहा आरसीसी बनाए जाने से पहले 10 एम एम गिट्टी डालने के लिए दोनों किनारे को और ऊंचा करना चाहिए वही कुछ पुरानी ईट चुनाई कर दिए गए थे जिसको खंड विकास अधिकारी ने हटाने का निर्देश दिया इस मौके पर तकनीकी सहायक दिनेश कुमार शुक्ल, काशीराम, राकेश राजभर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।