बस्ती; पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्जनपदीय चोर

हर्रैया,बस्ती। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतर्जनपदीय चोर को हर्रैया पुलिस ने चोरी की चेन और नकदी के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

मुकदमा में फरार चल रहे अंतर्जनपदीय चोर को हर्रैया कस्बे के निकट एक स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चोर की पहचान ननकू उर्फ ओंकार पुत्र परमेसुर निवासी ग्राम मिरजापुरवा थाना धोरहरा जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है।जमा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी की गई 01 अदद सोने की चेन व 1730 रुपया नकद बरामद हुआ है।

पुलिस द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि हम अपने दोस्त भारत ,और चोखे उर्फ जोखे के साथ मिलकर ज्वेलरी की दुकान का शटर का ताला तोड़कर उसमें रखे ज्वेलरी और पैसा चोरी करके आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह के अलावा वरिष्ठ उ0नि0 सुरपति त्रिपाठी ,एस ओ जी प्रभारी , रोहित उपाध्याय ,उप निरीक्षक मनोज दुबे ,उप निरीक्षक दिलीप सोनी ,हे0का0 संतोष यादव ,का0 हरेंद्र यादव शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक