छात्र-छात्राओं द्वारा_श बनाई गई रंग बिरंगी रंगोली

कैसरगंज/बहराइच l धनतेरस के पर्व पर विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम लाल श्रीवास्तव के निर्देशन प्रतियोगिता प्रभारी ज्ञान चंद कनौजिया व कला अध्यापक वी.पी.सिंह के संयोजकत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने-अपने कला कौशल का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया.


कार्यक्रम के उपरांत चयनित विजेता 10 टीमों के प्रतिभागियों के स्टील के टिफिन व पेन आदि देकर विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।


इस कार्यक्रम के मौके पर विद्यालय प्रबंधक विजय कुमार सिंह,  प्रधानाचार्य  डाॅ.घनश्याम लाल श्रीवास्तव, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी  आनन्द कुमार सिंह, शिक्षक  दिनेश प्रताप सिंह, अर्जुन सिंह, ज्ञानचंद कनौजिया,  लाल बहोरन मौर्य,  राम शंकर सरोज,  वी.पी.सिंह,  नीलेन्द्र विक्रम सिंह, व्यवसायिक शिक्षक  सम्पूर्णानन्द गुप्ता, नृपेन्द्र प्रताप सिंह,  भरतजी अवस्थी,  शेखर श्रीवास्तव, शिक्षणेत्तर कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक  संतोष कुमार राव,  कमरुद्दीन,  मंजुलम मिश्रा,  कृष्ण मुरारी, अनिल कुमार,  राजमल आदि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...