फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता राजपाल यादव को चेक बाउंस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीनों के लिए जेल भेज दिया है. सुतो ने अनुसार ट्रायल कोर्ट के सामने एक समझौते की रकम देने में यादव नाकाम रहे हैं. इस पर कोर्ट ने राजपाल यादव को तीन महीने जेल की सज़ा सुनाई है.
क्या है मामला?
2010 में राजपाल यादव ने 5 करोड़ का लोन लिया था, लेकिन इस रकम को नहीं चुकाने के कारण लोन देने वाले व्यक्ति ने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट में इसी साल समझौता हुआ कि राजपाल यादव 10 करोड़ 40 लाख की रकम वापस लौटाएंगे, लेकिन जब यह रकम राजपाल यादव ने नहीं चुकाई तो कोर्ट में उन्हें जेल भेज दिया.
इसके बाद सुरेंदर सिंह ने वकील के माध्यम से राजपाल को इस संबंध में नोटिस भेजा. इसके बावजूद राजपाल ने परिवादी को भुगतान नहीं किया. इस पर राजपाल यादव के खिलाफ जिला कोर्ट में परिवाद दायर कर दिया.