सराहनीय : ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर सड़क को किया गड्डा मुक्त


गोरखपुर। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभालते ही महज कुछ ही महीने में प्रदेश की सभी सड़कों को गड्डा मुक्त कर देने की घोषणा किया था। लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी अनेकों सड़कें गड्डों की सड़क बनी हुई है। क्षेत्रीय जनता द्वारा जनप्रतिनिधियों से बार-बार  शिकायत के बावजूद सड़कों की मरम्मत नही हो रही। जिससे आजिज होकर चरगांवा ब्लाॅक के जंगल तिनकोनिया नम्बर-दो के ग्रामीणों ने चंदा जुटाकर गांव के सम्पर्क मार्ग कर मरम्मत कर गड्डा मुक्त बनाते हुए जनप्रतिनिधियों को आईना दिखाने का कार्य किया है। जिसकी क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही। 


बता दें कि चरगांवां ब्लाॅक के जंगल तिनकोनिया नम्बर-दो गांव को जाने वाला सम्पर्क मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर शासन-प्रशासन तक गुहार लगाई गई, लेकिन सुनवाई नही हुई। जिससे आजिज होकर गांव के लोगों ने खुद ही सड़क मरम्मत का संकल्प लिया। और गांव के लोगों ने आपस में चंदा जुटाकर बुधवार को सड़क मरम्मत कर गड्डा मुक्त बनाने के अभियान में जुट गए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पूजा नगर काॅलोनी की सड़क पर गत तीन माह से जल जमाव बना हुआ था। कई महिलाएं और बुजुर्ग पानी भरे गड्ढे में गिरकर घायल भी हो चुके हैं ।‌

जलजमाव के कारण कुछ लोग जलजनित बिमारी से भी पीड़ित भी हो गए। जल निकासी की व्यवस्था और सड़क को गड्डा मुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद वे उदाशीन बने रहे। जिससे आजिज होकर गांव के लोगों ने खुद सड़क मरम्मत का निर्णय लिया। गांव के शम्भू पाण्डेय, डीएन तिवारी, आनंद राय, नरेंद्र राय, जुगुल किशोर यादव, पीडी सिंह, मुन्ना यादव, आनंद सिंह, ममता देवी, जेपी वर्मा, सोनू मल्ल, विक्रांत आर्या, दिनेश पाण्डेय, मनीष शर्मा, डीएन मिश्र, सुदामा शर्मा, राजकरन यादव, मंजूर अहमद, के अलावा सभी सम्मानित लोगों ने चंदा देने के साथ ही श्रमदान कर मार्ग को गड्डा मुक्त कराने में सहयोग किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें