डासना चौकी इंचार्ज का सराहनीय कार्य

पोलैंड एंबेसी में कार्यरत कर्मचारी के पुत्र को बरामद कर परिजनों को सौंपा

एमजे चौधरी
गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस आजकल इंसानियत और मानवता के उद्देश्य को सफल बनाने के कार्य करती हुई दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में जहां मसूरी पुलिस द्वारा 2 दिन पूर्व वेव सिटी इलाके से गुम हुए एक महिला के बैग को बरामद कर महिला को सुपुर्द किया था। तो वहीं इससे भी बड़ी इंसानियत और मानवता का परिचय देते हुए डासना चौकी इंचार्ज डॉक्टर रामसेवक सिंह ने पोलैंड की एंबेसी में कार्यरत कर्मचारी के गुम हुए बच्चे को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बच्चे को पाकर परिजनों ने गाजियाबाद पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए गाजियाबाद पुलिस की जमकर तारीफ भी की है। दरअसल मामला दिल्ली से गुम हुए बच्चे को गाजियाबाद की मसूरी थाना के अंतर्गत आने वाली डासना चौकी इलाके का है। बता दें कि 25 मार्च को चौकी प्रभारी डासना पीसी 48 के साथ पुलिस चौकी क्षेत्र आध्यात्मिक नगर डासना में गस्त कर रहे थे कि तभी नेशनल हाइवे पर स्तिथ आई एम एस कॉलेज के पास एक करीब 18 वर्षीय छात्र साइकिल पर स्कूल बैग लिए स्कूल यूनिफार्म में उदास मन खड़ा दिखाई दिया। तभी चौकी प्रभारी डॉक्टर राम शेवक दुवारा छात्र से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि छात्र ने अपना नाम हेनरी वाटसन पुत्र रॉबर्ट वाटसन मकान नंबर 9 शांति पथ गेट नंबर 7 चाणक्यपुरी एंबेसी पोलैंड न्यू दिल्ली बताया। छात्र से जहां खड़े होने का कारण पूछा तो छात्र पुलिस को देखकर सकपका गया और रोने लगा। जब उससे आगे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपने परिवार के डांटने पर गुस्सा होकर यहां चला आया। उसे खुद भी नहीं पता वह इस समय कहां पर आ गया है। चौकी प्रभारी डासना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छात्र के पिता से मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो उक्त बालक के पिता रॉबर्ट्स वाटसन पुलिस चौकी आध्यात्मिक नगर डासना मसूरी पहुंचे और अपने बच्चे को सकुशल प्राप्त कर उनके आंखों खुशी के आंसू छलक गए । छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि वो रॉबर्ट वाटसन पोलैंड एम्बेसी न्यू दिल्ली में कार्यरत हैं। अपने बच्चे को सकुशल मिलने पर उन्होंने गाजियाबाद पुलिस और मसूरी पुलिस एवं डासना चौकी इंचार्ज डॉ राम सेवक की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया और गाजियाबाद पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस की इस इंसानियत और मानवता की कार्रवाई जब क्षेत्र को लगी तो सभी क्षेत्र वासियों ने पुलिस की जमकर तारीफ की और क्षेत्र में डासना चौकी इंचार्ज की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया यानी कि क्षेत्र वासियों ने भी पुलिस की जमकर तारीफ की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें