सब रजिस्ट्रार कार्यालय में जमकर चल रहा कमीशन का खेल, प्रत्येक रजिस्ट्री पर एक से 2 प्रतिशत का चलता है कमीशन..

भास्कर समाचार सेवा

रुद्रपुर। रुद्रपुर तहसील के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में पिछले लंबे समय से भूमि की रजिस्ट्री पर कमीशन का खेल जोरों पर चल रहा है। अब आलम यह हो गया है कि उप निबंधक कार्यालय में मलाईदार सीट पर तैनाती के लिए ऐसे चहेते अधिकारी ले-देकर के कार्यालय में अपनी तैनाती करवा देते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर तहसील के उप निबंधक कार्यालय में रुद्रपुर शहर से कुछ किलोमीटर दूर स्थित एक तहसील के उप निबंधक कार्यालय से रुद्रपुर तहसील पर तैनात हुए अधिकारी पर कमीशन लेने का कई लोगों ने आरोप लगाए हैं। विगत दिनों मीडियाकर्मी जब उप निबंधक कार्यालय गए और वहां पर जमीनों की रजिस्ट्री कराने वाली लोगों से बातचीत की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर खुलकर अपनी बात रखी कि यहां पर प्रत्येक रजिस्ट्री में एक परसेंट का खेल चलता है तभी रजिस्ट्री होती है। यदि कमीशन न दिया गया तो रजिस्ट्री में कई खामियां निकाल दी जाती हैं और रजिस्ट्री कराने वाला व्यक्ति फिर परेशान होकर धक्के खाता है।

बात यहीं पर खत्म नहीं होती। निबंधक कार्यालय में उच्च पद पर बैठे अधिकारियों के दलाल भी कार्यालय के इर्द-गिर्द हमेशा तैनात रहते हैं और रजिस्ट्री कराने वाले व्यक्ति को अपने चंगुल में फंसाकर उनका काम जल्द कराने का लालच देकर के एक परसेंट का खेल सीधे तौर पर खेल दिया जाता है। इस तरह से प्रत्येक दिन की ही बात की जाए तो हजारों और लाखों रुपए कमीशन के बल पर सीधे तौर पर उगाही की जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि रुद्रपुर से 12-13 किलोमीटर दूर स्थित एक तहसील से सीधे रुद्रपुर तहसील में अपना तबादला कराकर मलाईदार सीट पर बैठे अधिकारी आखिर तैनात कैसे हो जाते हैं यहां एक आश्चर्यजनक बात है।

जमीनों की रजिस्ट्री के मामले में कमीशनखोरी की जो बात आ रही है, उसकी जांच की जाएगी। जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. ललित नारायण मिश्र, एडीएम वित्त एवं राजस्व रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें