कमिश्नर ने कोविड 19 के वैक्सीनेशन का लिया जायजा

निघासन-खीरी। 

लखीमपुर में कमिश्नर आलोक रंजन के शीतकालीन दौरे में निघासन क्षेत्र का भृमण प्रस्तावित था। जिसके क्रम मे नगर पंचायत निघासन के सफाई कर्मी गौवंशीय पशुओं को मेन रोड से हटाने के लिए कुछ इस तरह मुस्तैद थे जैसे

कि डंडाधारी पुलिस के जवान। आपको बताते चलें कि कमिश्नर आलोक रंजन का जिले के कार्यक्रमों और कोविड 19 के वैक्सीनेशन का जायजा लेने लखीमपुर पहुंचे, जिसको लेकर निघासन रकेहटी नगर पंचायत में सफाई व्यवस्था तो चाक चबन्द दिखी लेकिन किसानों के फसलों को गौवंशीय पशुओं से बचाने के लिए कोई भी जमीनी व्यवस्था नही की गई। जिससे सड़कों और खेतों में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है और इस भीषण ठंड में किसान घर की बजाय अपने खेतों में खुले आसमान में रहने को मजबूर है। जबकि प्रमुख सचिव के आदेशानुसार 10 जनवरी तक आवारा पशुओं से निजात के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए थे लेकिन उनके आदेश की भी लगातार अनदेखी की जा रही है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें