प्रदूषण विभाग की अनदेखी से आमजन परेशान: गुड़बेल उगल रहीं जहरीला धुंआ, प्रभावित हो रहा बौर

  • दर्जनों की संख्या में धड़ल्ले से चल रहीं गुड़ बेल

हरगाँव-सीतापुर। क्षेत्र में जगह जगह मानकविहीन गुड़बेल चल रहे हैं जिनसे वृहदस्तर पर प्रदूषण निकल रहा है और लोगों को बीमारियों की सौगात दे रहा है। लखीमपुर सीतापुर मार्ग पर स्थित झरेखापुर में लगभग 100 से अधिक गुड़बेल संचालित हैं।

वहीं हरगाँव-महोली मार्ग पर भी सैकडों की संख्या में गुड़बेल संचालित हैं जिनमें से 24 घंटे काला धुवां निकलता रहता है जिससे आमजन के साथ-साथ आसपास के ग्रामवासी भी परेशान है जहरीले धुएं से आंखों में जलन, खांसी सहित फेफड़ों से संबंधित बीमारी भी हो रही है तथा पास में स्थित आम के बागों का बौर भी धुएं के कारण खराब हो रहा है जिस फल आना भी न के बराबर आएंगे।

मंगलवार सुबह नीचे फैले धुएं के कारण लोगों का सड़क पर निकलना भी मुश्किल हो रहा था। स्वच्छ हवा प्रदूषित करने के अलावा गुड़बेल जमीन से जल का असीमित दोहन भी कर रहे हैं और प्रदूषित पानी को भी बिना उपचारित कर आसपास गड्ढों में भर रह है जिससे पीने वाला पानी भी प्रदूषित हो रहा है। इसके बाद भी प्रदूषण विभाग जहर उगल रहे इन गुड़बेलों पर मेहरबान है और कोई भी कार्यवाई करने से बच रहा है।

इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिनेश त्रिपाठी ने बताया इस प्रकार के प्रदूषण के स्वच्छ हवा के साथ साथ फेफड़े तथा एलर्जी से संबंधित बीमारियां होने की संभावना रहती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक