मसरुर खान/ राना चौहान
महेवा इटावा। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा के तत्वाधान में ब्लॉक सभागार महेवा में कार्यक्रम का आयोजन करके करीब आधा सैकड़ा टी बी मरीजों को पुष्टाहार वितरित किया। जिसकी अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी महेवा निरंजन त्रिवेदी ने की। कार्यक्रम के सयोजंक सीएचसी अधीक्षक डॉ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक क्षेत्र में करीब 98 मरीज टी बी रोग के पंजीकृत है। जिनमे प्रथम चरण में आधा सैकड़ा मरीजों को आज भारत विकास परिषद महेवा व प्रेस क्लब महेवा के सहयोग से पुष्टाहार वितरण किया गया। सीएमओ डॉ भगवान दास ने बताया कि अब टी बी असाध्य रोग नहीँ है, बल्कि नियमित 6 माह तक दवा का सेवन करके इसे जड़ से मिटाया जा सकता है। बीडीओ श्री त्रिवेदी ने मरीजों की सेवार्थ आगे आने वाली संस्थाओं भारत विकास परिषद व प्रेस क्लब महेवा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अन्य संस्थाओं को आगे आने का आवाहन किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिव राम ने क्षय रोग से सबन्धित जानकारी दी व लोगों से साफ सफाई रखने ,नियमित दवा लेने ,निर्धारित पोष्टिक आहार लेने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास भिरोरिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ शिवराम , डिप्टी सीएमओ डॉ अबधेश , डीपीएम डॉ कंचन ,एडीओ पँचायत श्याम वरन राजपूत,डॉ निर्मल सिंह ,देवेंद्र दीक्षित ,किरन दीक्षित ,नितेश मिश्रा ,अंकित तिवारी ,भोलू ,विकास अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टैंड में रोडवेज कुलियों को अगले हफ्ते से दी जाएगी महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनिंग
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025