सामुदायिक शौचालय लोगों के लिए साबित हो रहा सिर्फ दिखावा

  • शुरू होने से पहले ही टूट गया शौचालय का टैंक
  • लापरवाह अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान,ग्रामीणों में आक्रोश

फखरपुर/कैसरगंज/बहराइचविकासखंड कैसरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत इच्छापुर में बना सामुदायिक शौचालय ग्रामीणों के लिए सिर्फ एक दिखावे की बिल्डिंग साबित हो रही है l बिल्डिंग तो बनकर तैयार हो गई लेकिन ग्रामीणों को उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा l सरकार लाखों रुपए खर्च करके खुले में शौच मुक्त अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रही है जिससे ग्रामीणों को खुले में शौच जाना न पड़े, लेकिन ग्राम पंचायत इच्छापुर में सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है l ग्रामीण बाबुल , गुड्डू , सरवर, आदि ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बनकर तैयार हो गया लेकिन उसके गड्ढे टूट गए हैं जिसके कारण शौचालय कभी खुला नहीं है महिलाओं को शौच के लिए बाहर खेतों जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है l गांव में लगे सरकारी हैंड पंप भी खराब है जिसकी कभी मरम्मत नहीं हुई है l गांव में नलकूप टंकी बनी हुई है जो आए दिन पाइप लीकेज की दिक्कत रहती है जिससे लोगों को महीनों से पानी नहीं मिल रहा है l ग्रामीणों ने जल्द सामुदायिक शौचालय व नलकूप टंकी से पानी शुरू होने की मांग की है l

क्या कहते हैं अधिकारी
इस सम्बंध में जब सचिव पंकज कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय खुलता है l उसके गड्ढे की टूटने की जानकारी नहीं है शिकायत नहीं मिली है अब दिखवाया जाएगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें