Compact SUV Under 9 Lakh: भारतीय बाजार में 10 लाख से कम कीमत वाली बजट कारों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। अब पहले इस सेगमेंट में हैचबैक का बोलबाला था, लेकिन अब कम कीमत वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यूं तो कई कंपनियां भारत में बजट कॉम्पैक्ट एसयूवी बेच रही हैं, लेकिन इस सेगमेंट में एक ऐसी एसयूवी है जिसने बिक्री के मामले में कई लोकप्रिय कारों को पीछे छोड़ दिया है।
मारुति सुजुकी ने पिछले साल भारतीय बाजार में ब्रेजा को फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च किया था। इस एसयूवी को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। ब्रेजा ऐसा जलवा बिखेर रही है कि लॉन्च होने के महज दो महीने के अंदर ही इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी थी। वहीं, इस साल भी कंपनी को ब्रेजा की हजारों बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी हर महीने इस एसयूवी की 12,000-13,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है।
ब्रेज़ा इतनी लोकप्रिय क्यों है?
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी सिर्फ ब्रेजा ही बेच रही है। पिछले साल लॉन्च हुई ब्रेजा फेसलिफ्ट का डिजाइन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसके साथ ही इस कार का बेहतर माइलेज, पावर और परफॉर्मेंस भी लोगों का दिल जीत रहा है। कई लोगों का मानना है कि Brezza कम कीमत में बड़ी कार का अहसास देती है.
ब्रेजा के बेहतरीन माइलेज की वजह से लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं। यह अपने सेगमेंट में सबसे अधिक ईंधन कुशल कार है। पेट्रोल इंजन में ब्रेजा का माइलेज 20.15 किमी/लीटर है, जबकि सीएनजी में यह कार 25.51 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है। यह अपने सेगमेंट में एकमात्र एसयूवी है जो बेहतर ईंधन दक्षता के लिए माइल्ड हाइब्रिड तकनीक से लैस है।
इंजन और शक्ति
इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर K15C DualJet पेट्रोल इंजन दिया गया है। कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी कारों में भी कर रही है। यह इंजन 101hp की पावर और 136Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीएनजी मोड में इंजन 88hp और 121.5Nm का टॉर्क देता है। पेट्रोल मॉडल में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है जबकि CNG में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
मूल्य कितना है?
कंपनी मारुति ब्रेजा को 5-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश करती है। इसमें 328 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। न्यू जेनरेशन मारुति ब्रेज़ा की कीमत रुपये से शुरू होती है। 8.19 लाख और रुपये तक जाता है। 14.04 लाख (एक्स-शोरूम)। इसे आप 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।