लाइव और में जीने का निर्माण न करने की शिकायत करते हुए जीना बनवाने की मांग की


भास्कर समाचार सेवा
नजीबाबाद।
करोड़ों रुपए की लागत से रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए गए फ्लाईओवर में जीने का निर्माण ना होने की जांच की मांग की गई है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के प्रबंध निदेशक को भेजी एक शिक़ायत में बताया कि तहसील नजीबाबाद के रायपुर मार्ग स्थित गढ़मलपुर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 480 पर पूर्व में करोड़ों रुपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण विभाग द्वारा कराया गया था परंतु इस दौरान फलाई ओवर में जीने का निर्माण नहीं कराया गया जिस कारण आम जनमानस का जीवन सुरक्षित नहीं है, आसपास के लोग जब एक सिरे से दूसरे सिरे को जाते हैं तो उन्हें रेलवे लाइन क्रॉस कर जाना पड़ता है जिस कारण हर समय अनहोनी घटना का भय बना रहता है आरटीआई कार्यकर्ता ने पूरे प्रकरण की जांच करा कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए फ्लाई ओवर में जीना निर्माण कराए जाने की भी मांग की ताकि लोगों का आवागमन सुरक्षित हो सके।

खबरें और भी हैं...