नगर में चल रहे अवैध प्राइवेट अस्पतालों की प्रभारी मंत्री से की गई शिकायत

भास्कर समाचार सेवा

क़ुरावली। शनिवार को तहसील परिसर में पहुंचे प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान से क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर में आधा दर्जन से अधिक खुले अवैध प्राइवेट अस्पतालों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।
शनिवार को तहसील परिसर में पहुंचे प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान क्षेत्रीय लोगों द्वारा नगर में आधा दर्जन से अधिक खुले अवैध प्राइवेट अस्पताल तथा घिरोर मार्ग पर स्थित रॉयल हॉस्पिटल में प्रसूता की मौत के बाद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर सवाल करते हुए कहां के आखिर कब तक प्राइवेट अस्पताल लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते रहेंगे। जिस पर प्रभारी मंत्री ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर कार्यवाही किए जा कराए जाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम रामजी मिश्र, सीडीओ विनोद कुमार, एसडीएम सदर निवेदिता शर्मा, सीओ विजय पाल सिंह, भाजपा नेता आलोक गुप्ता, क्राइम इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले