दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर में नगर निकाय चुनाव में सभासद के लिए सपा का टिकट दिलाने के नाम पर हजारों रूपये वसूलने का मामला सामने आया है। लेकिन जब रुपये लौटाने की बात आई तो उसे वापस करने में टाल-मटोल कर रहे है, जिसेे लेकर सपा नेता के खिलाफ डीएसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया है। बता दें कि सपा नेता के ऊपर 12 हजार रूपये लेकर सभासद टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है। युवक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए सपा नेता पर कार्रवाई करने की मांग की।
आपको बता दें कि पूरनपुर नगर के साहूकारा वार्ड नंबर 13 निवासी साहिल पुत्र छोटे साहब ने पूरनपुर पुलिस क्षेत्र अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि सपा नेता उपाध्यक्ष पप्पू शाह निवासी मोहल्ला इंदिरा नगर ने नगर निकाय चुनाव में सभासद पद के टिकट दिलाने के नाम पर 12 हजार रूपये ठग लिये। लेकिन टिकट ना होने पर सपा नेता से रुपए वापस मांगने पर जान से मार देने की धमकी मिली और पुलिस से अपने अच्छे संबंध होने की बात बताकर गालियां देने लगा।
रूपये वापिस मांगने पर पुलिस के पास पहुंचा मामला
इतना ही नहीं सत्ता में आने के बाद युवक को झूठे मुकदमे में फंसा कर उसे जेल भेज देने की धमकी के बाद सपा नेता के विरूद्ध सीओ को शिकायती पत्र दिया गया है। कथित तौर पर सपा नेता पप्पू शाह 8 माह से प्रताड़ित कर रहा है। मोहल्ले के कई लोगों ने समझौता करने पर एक माह का समय दिया था। लेकिन उसके बाद भी सपा नेता ने इस बात पर कोई अमल नहीं किया। बड़ी बात तो ये है कि पप्पू शाह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक अपनी पहुंच बता रहा है। फिलहाल युवक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक सिंह को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।