दरोगा द्वारा भाजपा नेता से दुर्व्यवहार की शिकायत एसएसपी से

साहिबाबाद : नदीम चौधरी

 साहिबाबाद :भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के एक नेता द्वारा थाना टीला मोड़ के एक एसआई के खिलाफ एसएसपी गाजियाबाद को शिकायती पत्र दिया गया है। पत्र में आरोप है कि जब वह पीड़ित की मदद के वास्ते थाना टीला मोड़ की पुलिस चौकी सिकंदरपुर गए तो वहां मौजूद एसआई ने उनके साथ दुर्व्यवहार कर किया तथा लूट के फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी दी।
  भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला मंत्री अमर चौधरी द्वारा एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पास एक पीड़ित परिवार का फोन आया था। जिसमें उस परिवार के समीर नाम के युवक ने उन्हें बताया था कि थाना टीला मोड की पुलिस चौकी सिकंदरपुर पर तैनात एसआई सुभाष उसे लूट के मामले में फंसाने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं और ₹20000 की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार द्वारा काफी अनुय विनय करने के बावजूद वह नहीं मान रहे। यहां तक कि उन्होंने अपने आप को बचाने के लिए तथा एसआई को शांत करने के लिए ₹10000 भी दे दिए हैं । लेकिन फिर भी एसआई बराबर उन्हें और पैसा देने के लिए धमकी दे रहे हैं। अमर चौधरी का आरोप है कि जब वह इस सिलसिले में चौकी सिकंदरपुर पर समीर की शिकायत को लेकर पहुंचे तो एस आई  सुभाष ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार बश किया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए किसी झूठे मामले में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी।
  इस मामले में उन्होंने एसआई सुभाष के खिलाफ एसएसपी गाजियाबाद  के अलावा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ तथा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष को भी शिकायत भेजी है। अमर चौधरी ने इस मामले में एसआई  के खिलाफ शख्त कानूनी और विभागीय कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

खबरें और भी हैं...