गाजियाबाद। कैलाशवती इंटर कालेज, अर्थला में मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्रबंधक आलोक गर्ग, जिला विधयालय निरीक्षक पंकज पाण्डेय, अपर जिला विध्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित, श्रीमती पूनम शर्मा, प्रधानाचार्य ज्ञानीश कुमार व समस्त अध्यापक वर्ग उपस्थित रहे।इस दौरान मतदान का महत्व बताया गया तथा कहा गया कि अपने माता व पिता को सुबह सबसे पहले मतदान के लिये भेजेंगे उसके बाद ही अन्य कार्य करेंगे। इस रैली में लगभग 1000 बच्चों ने हिस्सा लिया एवं पूरे अर्थला क्षेत्र में नागरिकों को मतदान के लिये जागरूक किया। इस कार्यक्रम में मतदान करने तथा निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ भी ली गई।