JIO के ऑफर पर संग्राम, एयरटेल के बाद Vodafone भी टि्वटर वॉर में कूदा

देश की नंबर 1 टेलिकॉम कंपनी जिओ के 2016 में भारतीय टेलिकॉम में एंट्री करते ही अपने ग्राहकों के लिए फ्री कॉलिंग और डाटा के जरिए अन्य टेलिकॉम कंपनियों के सामने कड़ी चुनौती पेश की थी। जिओ के इन ऑफर्स के बाद कई टेलिकॉम कंपनियों को अपने प्लान्स में बदलाव करने पड़े, साथ ही साथ उन्हें भी Jio को बाज़ार में टक्कर देने के लिए कई लेटेस्ट प्लान्स उतारने पड़े। हालांकि, इसके बाद भी कई कंपनियों के यूजर्स की संख्या में भारी गिरावट भी आयी। वही बीते 9 अक्टूबर को जिओ ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए यूजर्स को बताया कि 10 अक्टूबर के बाद से यूजर्स को अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से भुगतान करना पड़ेगा।  इसे लेकर वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और जियो तीनों सोशल मीडिया पर भीड़ गए और एक दूसरे को ट्रोल करने लगे।

बात दे जिओ के  फ्री कॉलिंग को लेकर लिए गए यू टर्न पर चुटकी लेते हुए एयरटेल ने एक छोटी सी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया शेयर की। इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए एयरटेल ने कैप्शन में लिखा  कि कुछ अनलिमिटेड के लिए कुछ और होता है। हमारे लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल का हमेशा सही मायने में असीमित वॉयस कॉल होता है। अब एयरेटल पर स्विच करें। जियो का मजा लेने में वोडाफोन आइडिया भी पीछे नहीं हैं। ऑपरेटर ने अपने ट्वीट में कहा कि रिलेक्स, अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर वोडाफोन कोई शुल्क नहीं लगेगा। तो आनंद लें हमने आपसे वादा किया था वोडाफोन अनलिमिटेड ऑफर पर सभी कॉल मुफ्त।

https://twitter.com/VodafoneIN/status/1182132135928324096

जानकरी के लिए बता दे कि हालांकि रिलांयस जियो ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा है कि अगर जियो यूजर्स ने 9 अक्टूबर या उससे पहले रिचार्ज कराया है तो उन्हें फ्री कॉल्स का फायदा प्लान खत्म होने तक मिलेगा। जियो ने ट्वीट कर कहा कि यूजर्स अपना पुरान प्लान खत्म होने तक दूसरे नेटवर्क पर भी फ्री कॉल्स का फायदा उठा सकते हैं। बात दे एयरटेल द्वारा शेयर की गयी क्लिप में एक समीकरण दिखाया गया है जो कहता है कि फ्री प्रति मिनट 6 पैसे के बराबर नहीं होता। एक अन्य ट्वीट में, एयरटेल ने लिखा, “जब हम असीमित कॉलिंग कहते हैं, तो हमारा मतलब बस यही होता है।” एयरटेल के वोडाफोन आइडिया ने भी ट्वीट कर जियो को ट्रोल किया। वोडाफोन आइडिया ट्वीट में कहा “रिलेक्स, अन्य नेटवर्क पर वोडाफोन कॉल पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। तो जो हमने आपसे वादा किया था उसका आनंद लें – वोडाफोन असीमित योजनाओं पर वास्तव में मुफ्त कॉल हैं।”

जैसा कि उम्मीद की जा रही थी, रिलायंस जियो ने सिलसिलेवार ट्वीट्स के साथ दोनों ऑपरेटरों पर जवाबी हमला बोला। एयरटेल पर कटाक्ष करते हुए, रिलायंस जियो ने एक ट्वीट में कहा, “भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) विनियमों के अनुसार इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (IUC) के रूप में हर बार जब जियो ग्राहक दूसरे ऑपरेटर के ग्राहक को आउटगोइंग कॉल करता है, तो उस ऑपरेटर को 6 पैसे/मिनट का भुगतान किया जाता है।” जियो ने बाते कि पिछले तीन साल में उसने प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क को लगभग 13,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें