क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ी रोहित शर्मा के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने वाइट बॉल के कैप्टन रोहित शर्मा को अब भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया है। श्रीलंका सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते वक्त चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने इस बात की घोषणा की है। मालूम हो कि भारत के साउथ अफ्रीका दौरे के वक्त विराट कोहली टीम इंडिया के टेस्ट टीम के कप्तान थे लेकिन जैसे ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारी थी, तभी विराट कोहली ने वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट क्रिकेट की कप्तान से भी इस्तीफा दे दिया था। विराट कोहली के इस्तीफा देने के बाद लगभग ये बात तय हो गई थी कि रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान बनेंगे।
टी-20 सीरीज से ऋषभ पंत हुए बाहर
वहीं श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया गया है। वहीं इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को तीनों फॉर्मट में आराम दिया गया है। रविंद्र जडेजा की लंबे टाइम बाद टीम में वापसी हुई वहीं जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।