
Shashi Tharoor Controversy : कांग्रेस ने सांसदों के डेलिगेशन की लिस्ट में शशि थरूर के नाम को लेकर नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा ने पहले जो लिस्ट दी थी, उसमें शशि थरूर का नाम शामिल नहीं था। अब जब उनका नाम उस लिस्ट में शामिल किया गया है, तो कांग्रेस को यह कदम असामान्य और राजनीति से प्रेरित लग रहा है। कांग्रेस का कहना है कि इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा का मकसद केवल राजनीतिक फायदा उठाना है और वह अपने लाभ के लिए ही लिस्ट में बदलाव कर रही है।
शशि थरूर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पार्टी के साथ उनकी सक्रिय भूमिका रही है। उनके नाम को लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह नाराजगी बिना वजह नहीं है, बल्कि यह भाजपा की रणनीति का एक हिस्सा हो सकती है, जिससे कांग्रेस को असहज किया जाए। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि भाजपा का यह कदम असामाजिक और असंवैधानिक नहीं है, बल्कि यह उनके राजनीतिक खेल का हिस्सा है।
वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि भारत के सांसदों के डेलिगेशन में कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम शामिल कर भाजपा ने कांग्रेस में फूट डालने वाली राजनीति की है। भाजपा सरकार दांव-पेंच खेलकर रणनीति सिरफुटौव्वल की राजनीति कर कांग्रेस के अंदर मतभेद पैदा कर रही है।
यह भी पढ़े : आधी रात को मुनीर ने किया था पाक पीएम शरीफ को फोन, कहा- ‘हमला हो गया…’