Seema Pal
बुधवार को संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में अंबेडकर मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ। एक दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकर पर भाषण दिया था। जिसमें उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए अंबेडक को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी गूंज दोनों सदनों में हंगाामे का परिणाम बन गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। जिसपर आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर दी है। संसद के बाहर कांग्रेसी अंबेडक की तस्वीर लेकर अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अमित शाह ने विपक्षी सदस्यों से कहा था कि जितनी बार वे बाबा साहेब का नाम लेते हैं, अगर उतनी बार वे भगवान का नाम लेंगे तो उन्हें सात बार स्वर्ग मिलेगा। अमित शाह के इसी बयान को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह और पीएम मोदी पर अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए शाह का इस्तीफा मांगा है।
अमित शाह ने कहा था- ‘आंबेडकर कहना फैशन हो गया’
दरअसल, बीते मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर पर कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। आंबेडकर का नाम सौ बार लें, लेकिन आंबेडकर के बारे में कांग्रेस पार्टी का भाव क्या है, ये मैं बताता हूं।”
आगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अंबेडकर जी द्वारा कांग्रेस कैबिनट से इस्तीफा देने के कारण पर भी अपनी विचारधारा सामने रखी। उन्होंने कहा ,”डॉ. आंबेडकर ने देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों दे दिया था। उन्होंने अनुसूचित जनजातियों से व्यवहार, अनुच्छेद 370 और देश की विदेश नीति से नाराजगी के चलते इस्तीफा दे दिया था। इस पर बीसी रॉय ने पंडित नेहरू को चिट्ठी लिखी कि आंबेडकर और राजाजी मंत्रिमंडल छोड़ेंगे तो क्या होगा? इसके जवाब में पंडित नेहरू ने लिखा था कि राजाजी के जाने से कुछ असर पड़ेगा, लेकिन आंबेडकर के जाने से कुछ नहीं होगा।”
अमित शाह ने कहा, “बाबा साहेब का अपमान करने में कांग्रेस कभी पीछे नहीं रही। आज भी कांग्रेस बाबा साहेब का अपमान अधूरे वीडियो को चलाकर कर रही है, हमारे देश को तोड़ने का पूरा प्रयास! बाबा साहेब आंबेडकर के प्रति कांग्रेस पार्टी का नफरत भरा भाव जगजाहिर है।”
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- गृहमंत्री अंबेडकर का सम्मान नहीं करते
अमित शाह के अंबेडकर पर दिए गए विवादास्पद भाषण पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनके इसतरह के भाषण से पता चलता है कि गृहमंत्री खुद डॉ. अंबेडकर के संविधान का सम्मान नहीं करते हैं। उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी दी है कि अंडेबकर के अपमान को लेकर देश भर में आक्रोशित लोग बड़े प्रदर्शन कर सकते हैं। यह संविधान का अपमान है इसे सहन नहीं किया जाएगा। खरगे ने कहा कि यह केवल कांग्रेस की मांग नहीं है बल्कि देश भी चाहता है कि गृहमंत्री अमित शाह अपने पद से इस्तीफा दें।
भाजपा का आरोप- कांग्रेस ने तोड़-मोड़ कर पोस्ट किया वीडियो
वहीं कांग्रेस द्वारा अमित शाह को घेरने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उनका बचाव किया है। साथ ही भाजपा की ओर से कहा गया कि कांग्रेस का आरोप निराधार है। भाजपा के आरोप में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी ने अमित शाह के भाषण के वीडियो के एक छोटे हिस्से को काट-छांट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर सस्ती राजनीति का परिचय दिया है।