पुरी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने लौटाया टिकट, पार्टी की तरफ से फंड नहीं मिलने का दिया हवाला

कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.दअरसल ओडिशा की पुरी सीट कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने अपना टिकट लौटा दिया है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल को लिखे पत्र में सुचारिता मोहंती ने पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला देते हुए टिकट लौटाया है। सुचारिता का कहना है चुनाव कैम्फेन में कम से कम पैसे खर्च करने और पब्लिक फंडिंग का सहारा लेने के बावजूद उन्हें आर्थिक रूप से जूझना पड़ रहा है। सुचारिता ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद फंड्स की कमी के कारण वो एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान को कायम रखने में असफल रहीं।

के सी वेणुगोपाल को पत्र लिख कर सुचारिता मोहंती ने पार्टी से फंडिंग की कमी को टिकट लौटा दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा, “मैं अपने दम पर धन नहीं जुटा सकी, इसलिए मैंने आपका और हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का दरवाजा खटखटाया और पुरी सीट पर एक प्रभावशाली चुनावी प्रचार अभियान के लिए पार्टी से जरूरी फंड्स देने का आग्रह किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी