सडक हादसे में कांग्रेस प्रत्याशी घायल, इलाज के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

कांग्रेस प्रत्याशी का इलाज करते चिकित्सक

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी बगिया गांव मार्ग पर सदर कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा समेत चार लोग वाहन दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए । घायलों को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहा इलाज के बाद उन्हें मंगलवार की सुबह घर वापस लाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 189 सदर जयसिंहपुर विधानसभा के प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा एक निमंत्रण से अपने निजी वाहन से सोमवार की देर रात घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी बगिया चौराहा मार्ग के मेंहदियां गांव के पास पहुंचे ही थे कि अचानक उनकी गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ट्रक खाई में गिर गई। घटना में अभिषेक सिंह राणा के सिर पर गंभीर चोटे आई व उनके साथ वाहन चालक सिधाराज और पीछे बैठे दो लोग शिवपूजन सिंह और घनश्याम पांडे को हल्की सी चोटे आई। घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर ले जाया गया। जहा कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक सिंह राणा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दुर्घटना की सूचनापर पहुचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक अपनी टीम के साथ राणा की देखरेख में जुट गये। चिकित्सको ने अभिषेक सिंह राणा का इलाज कर मंगलवार सुबह उन्हे घर वापस भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

78 − 77 =
Powered by MathCaptcha