46 दिन से टिकटों पर मंथन करने के बाद भी कांग्रेस नहीं कर पाई प्रत्याशी घोषित

कांग्रेस के हिमाचल के 22 बचे उम्मीदवारों की सूची आखिर कब आएगी, यह सवाल सभी के जेहन में है। 46 दिन से टिकटों पर मंथन चल रहा, फिर भी पार्टी सिर्फ 46 सीटें क्लीयर कर पाई। आज भी दिनभर दिल्ली में मंथन चला रहा। सत्तारूढ़ भाजपा ने सभी प्रत्याशी घोषित कर प्रचार शुरू कर दिया है लेकिन कांग्रेस अभी भी टिकटों की लड़ाई में उलझी हुई है।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली में चल रही बैठक में टिकट आवंटन को लेकर कांग्रेस नेता आज भी कई बार आमने-सामने आएं। कांग्रेस पार्टी वीरभद्र सिंह के बगैर लाचार और बेबस नजर आ रही है। लाचारी इतनी कि उनके बगैर पार्टी टिकट ही तय नहीं कर पा रही।

दरअसल, पार्टी के बड़े नेता नंबर गेम खेल रहे हैं, यानी CM बनने के लिए अपने चहेतों को टिकट दिलाने की होड़ है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू अपने-अपने समर्थकों को टिकट पर अड़े हैं। इस वजह से तय टिकट भी होल्ड हो गए।

इन सीटों पर फंसा अभी पेंच

​​​किन्नौर, भरमौर, शिमला शहरी, हमीरपुर, चिंतपूर्णी, गगरेट, कुटलेहड़, नालागढ़, पांवटा साहिब, इंदौरा, देहरा, जयसिंहपुर, सुलह, कांगड़ा, ​​​​​मनाली, आनी, करसोग, नाचन, जोगेंद्रनगर, धर्मपुर, बिलासपुर, सरकाघाट सीट से उम्मीदवारों की घोषणा फिलहाल नहीं की गई है।

यह नेता कर रहे मंथन

सोनिया गांधी द्वारा अधिकृत मुकुल वासनिक, दीपा दास मुंशी, राजीव शुक्ला, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंद्र सिंह सुक्खू के बीच कल भी दिनभर बैठकें चलती रही।

5 सितंबर को हुई थी PCC की पहली बैठक

बता दें कि शिमला से लेकर दिल्ली तक 46 दिन से टिकटों पर मंथन चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की पहली बैठक 5 सितंबर को हुई थी। इसके बाद समय-समय पर स्क्रीनिंग कमेटी और सेंटर इलेक्शन कमेटी कई दौर की बैठकें कर चुकी है, लेकिन पार्टी 68 में से 46 टिकट ही क्लियर कर पाई। 22 सीटें फंसी हुई हैं। हैरानी इस बात की है कि अब नामांकन भरने के भी 3 दिन निकल चुके हैं।

आज और कल के अलावा सिर्फ 25 अक्टूबर का ही दिन नामांकन के लिए बचा है, जबकि 2 दिन प्रत्याशियों को नामांकन भरने की औपचारिकताएं पूरी करने में लगते हैं, फिर भी 22 सीटों पर प्रत्याशी उतारने में देरी की जा रही है। कांग्रेस नेताओं को जब अपने-अपने चुनाव क्षेत्रों में प्रचार करना चाहिए, उस वक्त में टिकट के चाहवान और प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

3 सीटें यंग ब्रिगेड के विरोध के कारण होल्ड

गौरतलब है कि यंग ब्रिगेड के विरोध के कारण किन्नौर के सिटिंग MLA जगत सिंह नेगी और पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी का भरमौर से टिकट होल्ड किया गया है। इसी तरह सरकाघाट का टिकट भी युवाओं के विरोध के कारण पहली सूची में जारी नहीं किया गया।

किन्नौर विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी, भरमौर से युवा कांग्रेस महासचिव सुरजीत भरमौरी और सरकाघाट से युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यदोपति ठाकुर टिकट चाह रहे हैं। वहीं सरकाघाट में टिकट नहीं मिलने पर रंगीला राम राव पार्टी छोड़ने की चेतावनी दे चुके हैं। यहां तीसरे दावेदार सुक्खू गुट के पवन ठाकुर हैं, जो 2017 में भी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें