भास्कर समाचार सेवा
फिरोजाबाद। घर संसार स्थित जिला कार्यालय पर हुई कांग्रेस जिलाध्यक्ष की प्रेस वार्ता में हम अडानी के हैं कौन श्रंखला के मुख्य बिन्दुओं पर
मीडिया संग वार्ता कर विस्तृत जानकारी देकर अपनी बात कही गई।
वार्ता के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि देष में
बढ़ती मंहगाई, उच्चतम बेरोजगारी और कुषासन की विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिये सरकार द्वारा प्रायोजित विभाजनकारी एजेंडे का दंष झेल रहे देषवासियों के साथ कांग्रेस पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है लेकिन एक जिम्मेदार विपक्षी दल होने के नाते हम भाजपाई सत्ता के मित्र पूंजीपतियों को सरकारी खजाने की लूट की खुली छूट और प्रधानमंत्री से संबंधित इस पूरे अडानी महाघोटाले में हो रहे घोटालों से भी चिंतित हैं। इसलिये हम सरकार को उसकी जिम्मेदारी से भागने की इजाजत नहीं दे सकते और आज हम अडानी के
हैं कौन श्रंखला में देष के 23 प्रमुख षहरों में प्रेस वार्ताएं कर रहे
हैं। कहा मोदी सरकार ने पिछले नौ सालों में सीएजी, सीबीआई जैसी सभी
सरकारी एजेंसियों और संस्थाओं पर चाहें नियंत्रण कर लिया हो लेकिन सत्य हमेषा सामने आ ही जाता है, उसे ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर दबाया नहीं जा सकता है। कृप्या इंतजार करिये और देखिये यह सिर्फ षुरूआत है, बीजेपी के कई और गुम भेद आने वाले समय में उजागर होंगे।